ऑर्गन तस्करी के मार्केट में सबसे ज्यादा मांग किडनी की है. इसके बाद लिवर और कॉर्निया का नंबर आता है. एक इमरजेंसी मार्केट भी है, जिसमें ह्यूमन एग, एंब्रियो और ब्लड प्लाज्मा का भी लेनदेन होता है. पूरी दुनिया में हो रहे ऑर्गन ट्रांसप्लांट में बड़ा हिस्सा तस्करी का है.