चांद के चारों तरफ अब चंद्रयान तीन के सारे ऑर्बिट मैन्यूवर पूरे हो चुके हैं. चंद्रयान तीन आज यानी 16 अगस्त की सुबह चांद की पांचवीं कक्षा में पहुंच गया. ये एक 153 गुणा 163 किलोमीटर की ऑर्बिट है. अब चंद्रयान की कोई ऑर्बिट नहीं बदली जाएगी. जल्द ही यह चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड करेगा. देखें वीडियो.