scorecardresearch
 
Advertisement

चीन अब लाया Manus, जानें बाकि AI से कितना अलग है ये एजेंट?

चीन अब लाया Manus, जानें बाकि AI से कितना अलग है ये एजेंट?

जनवरी में चीनी कंपनी डीप-सीक ने अपने एआई मॉडल को लॉन्च करके, एआई वर्ल्ड में हलचल मचा दी थी. और फिर एक के बाद एक, कई चीनी कंपनियों ने अपने कमाल के एआई मॉडल्स को लॉन्च किया. और अब एक और Chinese स्टार्ट-अप monica ने अपने एआई एजेंट मैनस को इंट्रड्यूस किया है.  ये एक ऐसा एआई एजेंट है जो सोचकर, प्लान करके, टास्क को खुद से पूरा कर सकता है. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं कि मैनस AI  क्या है, इसे कैसे यूज करना है, और ये कबसे अवेलेबल होगा.

Advertisement
Advertisement