ChatGPT, Copilot और Gemini को टक्कर देने वाला AI-powered chatbot DeepSeek हाल में एआई मार्केट में अपनी एंट्री के बाद से AI landscape को dominate कर रहा है. DeepSeek की performance लगभग चैटजीपीटी के बराबर है, लेकिन बड़ी बात ये है कि Chinese startup ने इसे बेहद कम खर्च में तैयार किया है. लेकिन DeepSeek में क्या फर्क है. और इसे कैसे मोबाइल में यूज कर सकते हैं.