एआई वर्ल्ड के लिए ये हफ्ता हलचलों से भरा रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में चीन की एक एआई कंपनी डीपसीक ने अपने दो नए एआई मॉड्ल्स को रिलीज किया. लेकिन इनके लॉन्च होते ही, अमेरिका की बड़ी-बड़ी कंपनियां परेशान हो गईं. इस हफ्ते AI की दुनिया में और भी कई अपडेट्स् सामने आए हैं. इन एआई अपडेट्स के बारे में डिटेल में जानें...