राहुल गांधी के अमेरिका वाले बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया और कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो एक ही पार्टी चुनाव जीतती. विदेश मंत्री ने 2024 में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. राहुल ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र तबाह हुआ तो पूरी दुनिया पर असर होगा. AI एंकर सना के साथ देखें खबरें.
Foreign Minister S Jaishankar retaliated on Rahul Gandhi's remarks in America. EAM said that if there was no democracy in India, only one party would have won the election. Watch news with AI anchor Sana.