गूगल ने 17 जुलाई को Bengaluru में, I/O कनेक्ट इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में गूगल ने कुछ नए एआई मॅाडल्स, नए benchmarking tools और नए AI Initiatives का भी ऐलान किया है. साथ ही भारत के AI मिशन को बढ़ावा देने के लिए इंडियन डेवलपर्स की मदद करने की भी बात की है. Google के I/O कनेक्ट इवेंट से जुड़ी खास बातें जानने के लिए देखें ये वीडियो.