एआई वर्ल्ड में हर दिन कुछ नया हो रहा है, जहां 2024 में हमने देखा कि बड़ी बड़ी tech कंपनियों ने अपने कमाल के एआई टूल्स को लॉन्च किया, तो वहीं 2025 की शुरूआत होते ही, मानों एआई की दुनिया में कंपटीशन एकदम बढ़ सा गया. आइए जानते हैं इस हफ्ते एआई वर्ल्ड में और क्या कुछ नया हुआ.