गुजरात के खेड़ा जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना किसानों के जीवन में बदलाव लेकर आई है. अब आप सोच रहे होंगे की bullet train Project किसानों की जिंदगी में कैसे बदलाव ला सकता है? तो जवाब सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल भारत सरकार की राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की ओर से अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के बदले किसानों को अच्छा मुआवजा मिला है. इससे खेड़ा जिले के भूमेल गांव के किसानों की तकदीर बदल गई है. ये किसान जो पहले कच्चे मकानों में रहते थे, वो अब पक्के मकान और गाड़ियों के साथ शानदार जीवन जी रहे हैं.