हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस जीत पर कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है. जनता ने ऐसा संदेश दिया है कि मोदी सरकार की जो नीतियां हैं उसे जनता से स्वीकार किया है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे राज्य के दो करोड़ अस्सी लाख लोगों की जीत बताया है. आइए जानते हैं कि हरियाणा बीजेपी के दो दिग्गजों ने पार्टी की जबर्दस्त जीत पर क्या प्रतिक्रिया दी है.