journalism की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव हो रहा है, और इस बदलाव में सबसे आगे AI एंकर हैं. advanced AI technology से powered ये digital personalities धीरे-धीरे दुनिया भर के न्यूज़रूम में एक स्थायी स्थान बन रहे हैं. हालांकि AI एंकर का concept भविष्य की बात लग सकती है, लेकिन ये तेज़ी से एक reality बन रही है, जो news की delivery और उसे consume करने के तरीके को reshape कर रही है.