महाकुंभ-2025 का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है. कुंभ को लेकर सवाल कई हैं. कुंभ मेला क्यों लगता है, कुंभ कितने तरह का होता है, कुंभ की तिथि कैसे तय होती है. कुंभ कहां होगा इसका पता कैसे चलता है. और हजारों साल पहले कैसा था कुंभ. तो आइए इन सभी के बारे में जानते हैं.