12वीं के बाद लाखों छात्रों का सपना, आईआईटी में पढ़ाई करने का होता है. लेकिन टफ कॉम्पिटिशन और तय सीट्स के चलते, बहुतों के सपने पूरे नहीं हो पाते. लेकिन आज हम आईआईटी के कुछ ऐसे courses के बारे में बताएंगे जिनमें एडमिशन के लिए जेईई मेन क्लियर करना ज़रूरी नहीं है.