पांच बार की अंडर nineteen वर्ल्ड चैंपियन भारत ने छे फरवरी को साउथ अफ्रीका को रौंदकर दो विकेट से हराकर नौवीं बार अंडर nineteen वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया. कप्तान उदय सहारन ने इक्यासी रनों की सधी हुई पारी खेली. वहीं उनको पन्चान्बे गेंदों पर छियान्बे रन बनाने वाले सचिन धास का शानदार साथ मिला. आइए जानते हैं सचिन धास के बारे में सबकुछ विस्तार से.