देश का नया जंगी जहाज INS Imphal 26 दिसंबर 2023 को भारतीय नौसेना में शामिल हो गया. कमीशनिंग मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में हुई, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. ये विशाखापट्टनम क्लास का तीसरा गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. इसका नाम द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई इंफाल की लड़ाई के शहीदों की याद में रखा गया है. जानिए इस जहाज़ की ताकत.