UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.