Israel ने दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम बना लिया है. इसे All-in-One हथियार कहा जा रहा है. ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को चुटकियों में मार गिरा सकता है. यानी इससे ड्रोन अटैक, हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल यहां तक कि प्रेसिशन गाइडेड हथियार कुछ भी नहीं बच सकते.