scorecardresearch
 
Advertisement

Israel-Gaza: सिर्फ इजरायल और पश्चिमी देशों में नहीं, भारत के इन इलाकों में भी हैं यहूदी

Israel-Gaza: सिर्फ इजरायल और पश्चिमी देशों में नहीं, भारत के इन इलाकों में भी हैं यहूदी

आम सोच है कि यहूदी आबादी सिर्फ इजरायल में बसी हुई है, या फिर पश्चिमी देशों में, लेकिन भारत में भी यहूदी कम्युनिटी रहती है. बंगाल से लेकर केरल तक फैला ये समुदाय 1940 के दशक में अच्छी-खासी संख्या में था, लेकिन धीरे-धीरे ये घट गए. यहां तक कि इन्हें हिंदुस्तान की सबसे छोटी माइनोरिटी में गिना जाता है. आइए जानते हैं इस समुदाय के बारे में.

Advertisement
Advertisement