scorecardresearch
 
Advertisement

AI जनरेटेड न्यूजपेपर हुआ पब्लिश, जानिए इसमें क्या था अलग

AI जनरेटेड न्यूजपेपर हुआ पब्लिश, जानिए इसमें क्या था अलग

Itlay के एक newspaper ने पहली बार पूरी तरह से एआई जनरेटिड newspaper को पब्लिश किया है. इस न्यूजपेपर का नाम II Foglio है. ये इटली का Daily न्यूजपेपर है, इसकी हर दिन लगभग 29000 कॉपी बिकती है. newspaper editor Claudio Cerasa ने बताया कि इस edition को पूरी तरह से एआई से क्रिएट किया गया है, यानी की articles लिखने से लेकर हेडालाइन्स बनाने तक सब एआई ने किया. पहले editon में इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन से जुड़े आर्टिक्ल्स शामिल हैं. ये स्टोरीज काफी क्लियर, well structured और बिना grammatical errors के थी.

Advertisement
Advertisement