रिलायंस जियो ने अपने 47th Annual General Meeting में एआई पावर्ड सर्विस जियो फोन कॉल एआई को लॉन्च किया है. ये नया एआई फीचर, जियो यूजर्स के रोजाना के फोन कॉल्स में एआई को integrate करता है. वहीं amazon ने अपने एआई चैटबॉट Rufus को भारत में लॉन्च कर दिया है. आइए मैं आपको बताती हूं इस हफ्ते के बड़े एआई अपडेट्स के बारे में.