इजरायल की उत्तरी सीमा पर हुए एक विस्फोट में केरल से गए एक मजदूर की मौत हो गई. इजरायल ने इसके लिए आतंकी गुट हिजबुल्लाह को जिम्मेदार बताया है. इस बीच लगातार ये बात सामने आ रही है कि युद्ध-प्रभावित इस देश में, भारतीयों का वर्कफोर्स की तरह जाना कितना सेफ है. देखें वीडियो.