इंटरनेट पर लक्षद्वीप समेत भारत के कई टूरिस्ट स्पॉट्स लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में लोग भारत के टूरिस्ट स्पॉट्स को एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आपने ये तो सुना ही होगा कि लक्षद्वीप जाने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन से परमिट लेना आवश्यक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्षद्वीप के अलावा भारत में कुछ दूसरे राज्य भी हैं जहां आप बिना परमिट लिए प्रवेश नहीं कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि भारत में ऐसे कौन से राज्य हैं जहां जाने के लिए आपको परमिट लेना जरूरी है.