पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में भारत की मनु भाकर ने 10 मीटर air pistol event में bronze मेडल जीता था. जिसके बाद अब पेरिस ओलंपिक्स के 10 मीटर air pistol mixed team event में, मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया है. देखें वीडियो.