scorecardresearch
 
Advertisement

Meta ने किया नए AI मॉडल लामा 3.2 का ऐलान, जानें इसमें क्या है खास?

Meta ने किया नए AI मॉडल लामा 3.2 का ऐलान, जानें इसमें क्या है खास?

एआई को लेकर हर सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. हर दिन कोई नया एआई टूल या फिर कोई नया एआई फीचर पेश लॉन्च किया जा रहा है. इस हफ्ते भी कई नए एआई फीचर्स इंट्रड्यूस हुए. इसमें ओपनएआई के एडवास्ंड वॉइस मोड से लेकर मेटा का नया एआई मॉडल लामा 3.2 का ऐलान शामिल है. तो चलिए इन सभी अपडेट्स के बारे में एआई टू जी के इस एपिसोड में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
Advertisement