अरब सागर में मौजूद भारत का छत्तीस द्वीपों का समूह, यानी लक्षद्वीप खबरों में छाया हुआ है. अब भारत सरकार ने भी इसे टूरिजम हब बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है. भारत सरकार लक्षद्वीप में एक नया एयरपोर्ट बनाने की योजना बना रही है, जहां कमर्शियल फ्लाइट के साथ साथ, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान भी आसानी से उतर सकें.