सार्स, मर्स, H1N1 स्वाइन फ्लू, इबोला, जीका वायरस, कोविड और अब मंकीपॉक्स. ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो 15-20 सालों में दुनियाभर में फैलीं. इन सभी का एक ही सोर्स था, जानवर. WHO का दावा है कि पिछले तीन दशकों में इंसानों में 30 तरह की नई बीमारियां आईं और इनमें से 75% जानवरों की वजह से ही फैली हैं. तो क्या हमें जानवरों से दूर रहना चाहिए? क्या नॉन-वेज नहीं खाना चाहिए या वेजिटेरियन बनकर बचा सकता है? आइए इन सभा सवालों के जवाब जानते हैं.