आजकल धार का भोजशाला विवाद सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि यहां ASI का सर्वे किया जा रहा है. ASI की टीम पुरातात्विक और वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर इस बात का पता लगाएगी कि भोजशाला में सरस्वती मंदिर है या कमाल मौलाना मस्जिद. आइए जानते हैं कि धार की भोजशाला पर विवाद क्यों है.