लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक अपनी दो लिस्टों में कुल 267 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में एक नाम पूर्ववर्ती मैसूरु शाही परिवार के प्रमुख यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार का भी है. वाडियार राजवंश के 'राजा' मैसूर सीट से चुनाव लड़ेंगे. आज जानेंगे मैसूरु शाही परिवार के प्रमुख यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को.