पिछले कुछ दिनों से एआई वर्ल्ड में एक एआई चैटबॉट ने हलचल मचा दी है. इस एआई चैटबॉट का नाम डीपSeek आर 1 है. लेकिन अब एक और प्लेयर ai मार्केट में उतर गया है. कहा जा रहा है, कि ये एआई चैटबॉट भी ओपन एआई के ओ1 से बेहतर है. तो आइए वीडियो में इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.