यूट्यूब अपने प्रीमियम मेंबर्स के लिए एक नए फीचर को रोल आउट करने जा रहा है. इस नए एआई पावर्ड फीचर का नाम jump ahead है. इस फीचर से यूजर्स ज्यादातर स्किप किए जाने वाले सेक्शन्स को स्किप कर सकते हैं. ये फीचर किसी भी वीडियो के अंदर, सबसे ज्यादा बार स्किप किए गए सेक्शन्स के लिए, मशीन लर्निंग और viewing डेटा का इस्तेमाल करता है.