आजकल टेक्नोलॉजी ने हमारा काम इतना आसान कर दिया है कि PowerPoint Presentation या PPT बनाना भी बस कुछ क्लिक्स की बातरह गई है. AI टूल्स की मदद से न सिर्फ टाइम बचता है, बल्कि प्रोफेशनल और क्रिएटिव स्लाइड्स भी तैयार हो जाती हैं. आज मैं बताने जा रही हूं 10 ऐसे टूल्स के बारे में जो आजकल बहुत पॉपुलर हैं और जिनसे आप अपनी PPT को next level पर ले जा सकते हैं.