वक्त वक्त पर, एआई एक्सपर्ट लोगों को इस emerging technology के बुरे असर के बारे में चेतावनी देते रहते हैं. लेकिन विचारों के इस द्वंद में कुछ आशावादी भी हैं और ये सोचते हैं कि मशीनें कभी भी मनुष्यों से ज्यादा स्मार्ट नहीं होंगी. लेकिन OpenAI के cofounder के पास एक अनोखी थ्योरी है.