अमेजन एलेक्सा और ऐपल सीरी की तरह ओपन एआई भी चैट जीपीटी के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर की मदद से चैट जीपीटी कई लैंग्वेज में जवाब दे सकेगा और कमांड ले भी सकेगा. ये वायरल चैटबॉट इस नए फीचर की मदद से वॉइस कन्वर्जेशन करने के साथ साथ तस्वीरों के जरिए इंटरैक्ट भी कर सकेगा.