12 जून को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक अब 23 जून को होगी. जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिह ने दी. बैठक में ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव और शरद पवार समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. AI एंकर सना के साथ देखें खबरें.
Opposition's meet to be held on June 12 will now be held on June 23. In which Rahul Gandhi and Congress President Mallikarjun Kharge will also participate. Watch news with AI anchor Sana.