बोतलबंद पानी को लेकर की गई स्टडी में डराने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि एक लीटर बोतलबंद पानी में औसत 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े मिल रहे हैं. जिसका 90 फीसदी हिस्सा नैनोप्लास्टिक हैं. ये पिछली स्टडी की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा बताए जा रहे हैं.