कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, विवाद होता ही है. तीन दिनों के अमेरिकी दौरे पर गए राहुल गांधी की इस बार भी काफी आलोचना हो रही है. अमेरिका में राहुल गांधी ने चीन पर, सिखों पर, देश में आरक्षण और बेरोजगारी पर ऐसा कुछ कह दिया जिसपर सियासी बवाल मचा हुआ है. आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने अमेरिका में ऐसा क्या कहा जिसपर सियासत गरमा गई और सिखों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.