अयोध्या के राम मंदिर की भव्यता के बाद, अब एक और मंदिर लोगों को अपनी दिव्यता से अचंभित करने जा रहा है. ये दुनिया का पहला ओम के आकार का शिव मंदिर है. राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में, ॐ की आकृति वाला शिव मंदिर लगभग बनकर तैयार है. मंदिर का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.