RBI action on Paytm: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय बैंक ने PPBL की तमाम सर्विसेस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद बहुत से लोगों को लग रहा है कि Paytm भी बंद हो रहा है. आइए जानते हैं Paytm की इस पूरी कहानी को और ये भी समझेंगे कि आप पर इसका क्या असर होगा.