भारतीय क्रिकेट टीम ने समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप में श्रीलंका को 90 रनों से हरा दिया है. नकुल बड़नायक के 39 गेंद में 70 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी 20 मैच में नब्बे रन से हराकर समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप पांच शून्य से जीत ली. देखें वीडियो.