सैमसंग के नए Galaxy phones में आमतौर पर high-resolution cameras, bright screens और sharp designs होते हैं. अब नए Galaxy S24 series को Samsung के अगले Galaxy Unpacked event में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाना है. ये सीरीज़ सैमसंग के पिछले फोन्स से अलग हो सकती है. फ्रैश हार्डवेयर की बजाय नए सॉफ्टवेयर फीचर्स S24 के सबसे बड़े अट्रैक्शन हो सकते हैं.