हाल ही में सचिन और सीमा हैदर मामले में सतिन पर उनके पड़ोस में रहनेवाली महिला ने अजीबोगरीब टिप्पणी की, जो वायरल हो गई. उस पर गाने और मीम्स बनने लगे. सचिन अकेला नहीं है, दुनिया में ऐसा बहुत लोग हैं,जो बॉडी शेमिंग का शिकार होते हैं. आज जानेंगे कि इस पर हमारे देश का कानून क्या कहता है. देखें वीडियो.