सिक्किम में जो अचानक बाढ़ आई है, उसकी कहानी 2013 की केदारनाथ आपदा जैसी ही है. उत्तरी सिक्किम में जिला है मंगन. मंगन का ऊंचाई वाला इलाका है चुंगथांग. चुंगथांग के हिमालय में बनी है साउथ ल्होनक लेक. ये एक झील है जो ल्होनक ग्लेशियर पर बनी है.