scorecardresearch
 
Advertisement

अपने ही बच्चे की हत्या कैसे कर सकती है मां? रिसर्च में सामने आई ये वजह

अपने ही बच्चे की हत्या कैसे कर सकती है मां? रिसर्च में सामने आई ये वजह

सूचना सेठ केस के बाद, हर किसी के मन में सिर्फ यही सवाल उठ रहा है कि एक महिला अपने ही बच्चे की हत्या कैसे कर सकती है? आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि कुछ माएं, इस तरह की घटनाओं को अंजाम क्यों देते हैं. जन्म देने वाले माता-पिता ही अगर बच्चे की हत्या करते हैं तो इसे filicide कहते हैं. और इस तरह की घटनाएं हमेशा से होती आई हैं. 1969 में Dr. Phil Resnick की रिसर्च बताती है कि ये हत्याएँ कैसे होती हैं.

Advertisement
Advertisement