यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जबसे इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक किया है, वो मुश्किल में हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हुई है. इन्हें रद्द कराने के लिए यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. 18 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई हुई. भारी फटकार के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत मिली है. कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि रणवीर इलाहाबादिया की इस हरकत पर सुप्रीम कोर्ट का क्या कहना है.