सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' केस में मिली सजा पर रोक लगा दी. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की जीत कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतों ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा देने का कारण नहीं बताया है. इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता खुल गया है. AI एंकर सना के साथ देखें खबरें.
The Supreme Court stayed Rahul Gandhi's conviction in the 'Modi surname' case. Congress has called it a victory of democracy. After the SC order, the way has been opened for the restoration of Rahul Gandhi's Parliament membership. Watch news headlines with AI anchor Sana.