पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में शुरू हुए प्रोटेस्ट ने शेख हसीना की कुर्सी छीन ली है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है और अब सेना वहां अंतरिम सरकार बनाने जा रही है. बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शेख हसीना सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत आ गई हैं.