Vikram Lander 17अगस्त की दोपहर प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो गया. अब दोनों एक सौ तिरेपन गुणा एक सौ तिरेसठ किलोमीटर की लगभग गोलाकार orbit में आगे-पीछे चल रहे हैं. विक्रम आगे चल रहा है, क्योंकि उसे आगे चलते हुए deboosting और deorbiting करनी है. तो क्या है विक्रम लैंडर का पूरा इतिहास, देखें.