एआई के बाद से टेक्स्ट के जरिए इमेज को जनरेट करना बेहद आसान हो गया है. लोग Midjourney, डाली जैसे एआई टूल्स का इस्तेमाल करके, इमेजिस को जनरेट कर पा रहे हैं. और अब Recent रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इमेजिस को क्रिएट करना और भी आसान हो जाएगा.