WhatsApp यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स अनजान लोगों के साथ अपनी Alternate profile शेयर कर सकेंगे. Alternate profile में यूजर्स फोटो, नाम और बायो चेंज कर सकते हैं. यह आपकी प्राइवेसी को बनाए रखेगा. Alternate profile को क्रिएट करना और चेंज करना दोनों ही आसान प्रोसेस होंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में.