कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर उन्हें बधाई दी. वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले गृहमंत्री अनिल विज नाराज होकर निकल गए. आइए जानते हैं नायब सिंह सैनी के बारे में.